शिमला।हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने राजभवन घेराव के बाद पुलिस पर सख्त कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा डीजीपी व एसपी को फोन करने पर कड़ा एतराज़ जताया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल और जयराम ठाकुर की यह कार्रवाई उनकी दोहरी नीति को दर्शाती है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।
छत्तर ठाकुर ने कहा कि अगर राज्यपाल और जयराम ठाकुर को वास्तव में अपने नागरिकों व इस प्रदेश की कानून व्यवस्था की चिंता है, तो उन्होंने अभी तक बीजेपी के भ्रष्ट और बलात्कारी नेताओं पर तत्काल सख्त पुलिस एक्शन के लिए डीजीपी और एसपी को फोन क्यों नहीं किया?
उन्होंने कहा कि यह साफ है कि राज्यपाल और जयराम ठाकुर की कार्रवाई राजनीतिक रूप से प्रेरित है और उनका उद्देश्य केवल युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराना और दबाना है। छत्तर ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता राजभवन और पुलिस के दबाव में नहीं आने वाले और वोट चोरी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। छत्तर ठाकुर ने हिदायत देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की बहन-बेटियों के साथ न्याय करने के लिए राज्यपाल और जयराम ठाकुर को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के बलात्कारी विधायक हंसराज पर कार्रवाई नहीं करना, महिलाओं के प्रति उनकी असंवेदनशीलता को दर्शाता है। युवा कांग्रेस महिलाओं के अधिकारों और न्याय के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।
(25)




