शिमला। विजीलेंस की टीम ने हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी को आज एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफतार किया हैं। वक्फ बोर्ड में तैनात सादिक मोहम्मद नामक यह संपदा अधिकारी लोअर बाजार में एक मकान की लीज को रिन्यू करने के लिए एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
यह सिलसिला सितंबर महीने से चल रहा था। सादिक मोहम्मद रिश्वत के 25 हजार पहले ले चुका था कि लेकिन इसके बावजूद लीज के दस्तावेज मुहैया नहीं करा रहा था। पूर्व संयुक्त निदेशक अभियोजन ने इस बावत विजीलेंस को शिकायत कर दी । उनका लोअर बाजार में मकान हैं।
विजीलेंस एक अरसे से सादिक पर नजर रखे हुए थे। आज सादिक ने पैसों के साथ उक्त पूर्व संयुक्त निदेशक को को डीसी आफिस में बुलाया व कहा कि एग्रीमेंट पर दस्तख्त करने हैं।
विजीलेंस की टीम ने सादिक को यहीं पर दबोच लिया। दिलचस्प यह है कि इस लीज को पिछले साल सितंबर महीने में ही अधिकारियों ने साइन कर दिया था। लेकिन सादिक ने लीज के दस्तावेजों को छिपा कर रखा हुआ था।
विजीलेंस ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआइआर दर्ज की है । अब उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
एसपी विजीलेंस अंजूम आरा ने कहा कि सादिक मोहम्मद का कार्यालय चक्कर में है लेकिन वह लीज के दस्तावेज देने और रिश्वत की रकम लेने डी आफिस आया व विजीलेंस ने उसे वहीं धर लिया
(99)