शिमला। कांग्रेस महिला पार्षद मीरा शर्मा की ओर से नगर निगम के सांगटी वार्ड से
इस्तीफा देने के बाद खाली हुई सीट के लिए कल हो रहे उपचुनाव के लिए तीनों पार्टियों ने
पूरी ताकत झोंक दी हैं। भाजपा व सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधानसभा में मुख्य सचेतक व जुब्बल कोटखाई से भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा और
चौपाल से भाजपा विधायक बलवीर वर्मा ने मोर्चा संभाला हुआ हैं। इसके अलावा महापौर कुसुम सदरेट भी कांग्रेस से भाजपा में आई मीरा शर्मा को जीताने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। जयराम सरकार के लिए पार्षद के इस उपचुनाव को जीतना बेहद महत्वूपर्ण हो गया हैं।
भाजपा के अपने पास कोई जिताऊ चेहरा नहीं थ तो मीरा शर्मा को कांग्रेस से भाजपा में लाया गया। दिलचस्प यह है कि मीरा शर्मापहले माकपा से पार्षद रह चुकी हैं। भाजपा ने इस चुनाव में एक मंत्री व दो विधायक झोंक दिए है तो कांग्रेस हमेशा की तरह पिछड़ी हुई हैं। लेकिन पिछल्ले चार दिनों से कुसुम्प्टी से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह प्रचार में लगे हुए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से यहां से शिल्पा चौहान को मैदान में उतारा हैं।
सबसे ज्यादा आक्रामक प्रचार वामपंथी पार्टी माकपा ने किया हैं। माकपा ने यहां से रंजना वर्मा को चुनव मैदान में उतारा हैं व एकमात्र वामपंथी विधायक राकेश सिंघा से लेकर
वामपंथ के तमाम बड़े नेता पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से यहां पर प्रचार में लगे हुए हैं। वामपंथियों की एकमात्र मंशा भाजपा प्रत्याशी मीरा शर्मा को हराना हैं। राजनीति का सबक मीरा ने वामपंथियों से ही सीखा था व उनके पति अभी भी माकपा में ही हैं। अब देखना यह है कि आगामी लोकसभा चुनावों से पहले होने वाले इस चुनाव में हो रहे तिकोने मुकाबले में कौन बाजी मार ले जाता हैं।
सुबह आठ से चार बजे तक होगा मतदान
सहायक चुनाव अधिकारी व एसडीएम ग्रामीण नीरज गुप्ता ने कहा कि पार्षद की इस एक
सीट के लिए सुबह आठ बजे से लेकर चार बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए पांच मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इस वार्ड में कुल 3919 मतदाता हैं जिनमें 2045 पुरूष व 1874 महिला मतदाता हैं।
उन्होंने कहा कि मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं व मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने के तुरन्त बाद मतगणना की जाएगी व परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने सांगटी वार्ड के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
(0)