शिमला।चंबा विजीलेंस ने प्रदेश हथकरघा व बुनकर निगम के चंबा के प्रभारी विक्रांत गिल को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है। गिल धातुओं पर दस्तकारी का हुनर का प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर से उसको मिलने वाले मानदेय की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।
चंबा के हटनाला के रहने वाले मास्टर ट्रेनर अंकित वर्मा इसकी शिकायत विजीलेंस चंबा से कर दी। विजीलेंस ने जाल बिछाया व गिल विजीलेंस के बिछाए जाल में फंस गया ।
गिल और अंकित वर्मा के बीच लेन देन की बात को चंबा के व्यू कैफे में अंजाम देने का फैसला हुआ। गिल रिश्वत की रकम लेने कैफे व्यू में पहुंचा । जैसे ही वर्मा ने गिल को रिश्वत की रकम थमाई साए की तरह इनके साथ लगी विजीलेंस की टीम ने गिल को रिश्वत की 18 हजार रुपए की रकम लेते रंगे हाथ दबोच लिया।
विजीलेंस ने गिल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एएसपी विजीलेंस चंबा अभिमन्यू वर्मा ने कहा कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड मांगा जाएगा।
याद रहे कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत प्रदेश के बुनकरों व दस्तकारों को तरह –तरह के प्रशिक्षण दिए जाते है। इन्हीं योजनाओं के तहत अंकित वर्मा को धातुओं पर दस्तकारी का प्रशिक्षण देने के काम पर रखा था। इसे प्रतिदिन के तीन हजार रुपए के हिसाब से मानदेय मिलना था। वर्मा को मानदेय की पूरी अदायगी करने की एवज में गिल ने रिश्वत की मांग की और 18 हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया।
(130)