शिमला। अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को सवैंधानिक दर्जा दिलाने में अड़ंगा डालने का ठिकरा कांग्रेस पार्टी समेत प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के दो राज्यसभा सदस्यों आनंद शर्मा और विपल्व ठाकुर पर फोड़ते हुए मोदी सरकार में सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने भाजपा सरकार को पिछड़ा वर्ग का हितैषी होने का दावा किया हैं।
हिमाचल में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की खातिर प्रचार के लिए शिमला पहुंचे गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए लोकसभा में बिल लाया। जिसे कांग्रेस ने भी समर्थन दिया। लेकिन राज्य सभा में कांग्रेस ने उस बिल को पास कराने में अड़ंगा डाल दिया और इस मुहिम में राज्य सभा में उपनेता व हिमाचल से राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा व विपल्व ठाकुर ने भी अड़ंगा डाला। विपल्व ठाकुर कांगड़ा जिला से कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ रही हैं।
उन्होंने इन चुनावों में दलित कार्ड चलने के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सभी के विकास में भरोसा करती हैं। आरक्षण के मुददे पर वो बोले की जब तक समाज में विषमता रहेगी भाजपा आरक्षण के पक्ष में रहेगी। याद रहे बीजेपी के एक धड़े व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण को समाप्त करने की मांग कर बीजेपी को संकट में डाल दिया था। ऐसे में पार्टी अब इस मसले पर संभलते हुए चल रही हैं।
उन्होंने संविधान निर्माता भीम राव अंबेदकर से जुड़ी विरासत को विसतार देने के लिए मोदी सरकार की ओर से बहुत कुछ किया जा रहा हैं।
(0)