श्रीनगर, 6 फरवरी: आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने आज यहां कड़ी सुरक्षा वाले एसएमएचएस अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकवादी को छुड़ा लिया। इस दौरान गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हो गये।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमले के बाद आतंकवादी श्रीनगर के व्यस्त इलाके में स्थित संकरी गलियों में फरार हो गये।
पुलिस ने कहा कि इस हमले के दौरान 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नवीद हमलावरों के साथ फरार हो गया। वह लश्कर ए तैयबा से जुड़ा था।
आतंकवादियों ने नवीद उर्फ अबु हंजाला के साथ मौजूद पुलिस दल पर काका सराय इलाके में व्यस्त अस्पताल के बाहर फायरिंग की।
इस हमले में हेड कांस्टेबल मुश्ताक अहमद और कांस्टेबल बाबर अहमद शहीद हो गये। राज्य के पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने कहा, ‘‘यह बेहद दुखद घटना है और आतंकवादी अपने एक साथी को फरार करवाने में सफल रहे। हमने इस वारदात में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिये रेड अलर्ट घोषित किया है।’’
एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन राइफल भी इस दौरान गुम बताई जा रही है। हमला स्थल का दौरा करने वाले पुलिस उप महानिरीक्षक (मध्य कश्मीर) गुलाम हसन भट ने कहा कि पुलिस दल नवीद समेत छह आतंकवादियों को इलाज के लिये अस्पताल ले जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के मुताबिक जैसे ही अस्पताल के ओपीडी से बाहर नवीद समेत छह कैदी और पुलिस कर्मी गाड़ी से उतरे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
फिरन पहने आतंकवादी अस्पताल के पार्किंग वाले इलाके में पहले से ही घात लगाये बैठे थे। दो लश्कर आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला किया और कार से श्रीनगर के व्यस्त इलाके में फरार हो गये। श्री महाराज हरि सिंह के नाम पर बना यह अस्पताल झेलम की सहायक नदी के किनारे स्थित है। इसके एक तरफ करन नगर है तो दूसरी तरफ नवाब बाजार है।
माना जाता है कि पाकिस्तान के मुल्तान जिले के बोरेवेल्ला का रहने वाला नवीद कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। इसमें शहर के हैदरपोरा इलाके में सेना पर हुआ हमला, श्रीनगर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्वर स्टार होटल और दक्षिण कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ के तीन शिविरों पर हुये हमले शामिल हैं। उसे 26 अगस्त 2014 में गिरफ्तार किया गया था।
साभार एजेंसी
(13)