शिमला। प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में पूर्ण जनादेश मिलने के करीब एक महीना बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने मंत्रिमंडल के गठन के साथ प्रदेश की जनता जेबों पर भी हाथ फेरने का इंतजाम कर दिया हैं।
सरकार ने डीजल पर लगने वाली वैट की दरों में भारी बढोतरी कर दी है और शिमला में ही डीजल की कीमत तीन रुपए पांच पैसे प्रति लीटर बढ गई हैं। यह बढोतरी बीती आधी रात से लागू हो गई है।इस बावत आबकारी व कराधान विभाग के प्रधान सचिव भरत खेडा ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।
इ स अधिसूचना के मुताबिक डीजल पर अब वैट की दरों को छह फीसद या 4 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर से बढाकर 9.96 या 7रुपए 40 पैसे कर दिया है। ऐसे में प्रदेश में डीजल की कीमतों में अब तीन रुपए से ज्यादा प्रति लीटर की बढोतरी हो गई हैं।
जयराम सरकार ने अप्रैल 2021 में हिमाचल में डीजल पर वैट की दरों को कम किया था। लेकिन पंजाब व हरयिाणा ने इन दरों में कोई कटौती नहीं की थी। इससे हिमाचल में डीजल सस्ता हो गया ।
अब सुक्खू सरकार ने जयराम सरकार के उक्त फैसले को बदल दिया हैं।
जनता को तोहफा
कांग्रेस सरकार ने उसे सत्ता में लाने के लिए जनता को महंगाई का तोहफा दे दिया हैं। अभी तो सुक्खू सरकार को सत्ता में एक ही महीना हुआ हैं और मंत्रिमंडल आज की गठित हुआ हैं।याद रहे हिमाचल में हजारों ट्रक सीमेंट कारखानों में ढुलाई का काम कर रहे है। इसके अलावा पर्यटन राज्य होने के कारण इस क्षेत्र में लगे हजारों वाहन भी इस बढोतरी से प्रभावित होंगे। चूंकि कराधान विभाग मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अपने पास हैं। ऐसे में उन्होंने प्रदेश की जनता को यह तोहफा खुद ही दिया हैं।
(29)