शिमला। सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को विभाग बांट दिए है। मुकेश अग्निहोत्री को जयराम सरकार में सबसे ताकतवर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का विभाग जल शक्ति विभाग के साथ परिवहन और भाषा,कला और संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी दी है।
इस बावत सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। बाकी तमाम विभाग सुक्खू के पास ही हैं।
मंत्रिमंडल का गठन टला
शपथ ग्रहण करने के बाद सुक्खू अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए हैं। वह आज बुधवार को दिल्ली जा रहे है। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर असमंजस है कि किसे मंत्री बनाया जाए किसे नहीं ।
इससे पहले सुक्खू ने सुनील कुमार को अपना राजनीतिक सलाहकार बना लिया है। वह हमीरपुर से ताल्लुक रखते हैं।सुनील कुमार को सुक्खू हमीरपुर से टिकट देना चाहते थे। लेकिन दिला नहीं पाए तो मुख्यमंत्री बनने पर सबसे पहले नियुक्ति उन्होंने सुनील की । इसके अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान को सुक्खू ने अपना प्रधान मीडिया सलाहकार नियुक्त कर दिया हैं जबकि पूर्व विधानसभा स्पीकर बृज बिहारी लाल बुटेल के भाई दिनेश बुटेल के पुत्र गोकुल बुटेल को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार आईटी नियुक्त किया गया हैं।
इन तीनों को ही केबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया हैं।
(34)