प्रयागराज। मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज में स्नान करने गए लाखों श्रद्धालुओं में आधी रात को एक से दो बजे के बीच भगदड़ मच कई व कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।दर्जनों लोगों को मेला स्थल पर बने अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।
भगदड़ में से बच कर आई दो महिलाओं ने मीडिया को बताया कि वो दस लोग थे लेकिन उनमें से दो ही जीवित बचे है । उन्होंने कहा कि आधी रात को गंगा जी में डुबकी लगाने के लिए जा रहे थे कि लोग गिर पड़े व एक दूसरे पर चढ़ गए।
हालांकि इस भगदड़ में असल में कितनी मौतें हुई हैं इस बावत अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है।लेकिन समझा जा रहा है कि घायल तो बहुत लोग हुए है।
मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा में डुबकी लगाने के लिए लाखों लोग प्रयागराज पहुंचे हुए है। भगदड़ के बाद सभी अखाड़ों ने आज के स्नान को स्थगित कर दिया है।उधर, उतर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए है।तमाम आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए है।
याद रहे उतरप्रदेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए तमाम श्रद्धालुओं को स्नान करने का आहवान किया था। उतरप्रदेश सरकार के मंत्री तमाम राज्यों में महाकुंभ का न्योता लेकर गए थे।
भगदड़ के बाद सैंकड़ों लोग अपने परिवारों से जुदा हो गए है। प्रशासन पूरी तरह से स्थिति संभालने में जुट गई है।
(29)