शिमला। प्रदेश में एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बहस छिड़ गई है। इस बार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के एक टिवट ने प्रदेश नेतृत्व परिवर्तन को हवा दी है। मनीष सिसोदिया ने आज सुबह सुबह टिवट कर दिया कि प्रदेश में भाजपा
अपने नाकाम मुख्यमंत्री को हटाकर चार महीनों के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
उन्होंने लिखा कि भाजपा चाहे कोई भी हथकंडा अपना ले अब हिमाचल की जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजीनीति को एक मौका देने का मन बना चुकी है। कुछ ही मिनटों में यह टिवट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया व भाजपा में अब तक हाशिए पर धकेला गया पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का खेमा उत्साह में आ गया।
दोपहर को इस मसले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहले तो इस मसले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि व कहा कि इससे आम आदमी पार्टी को क्या फायदा है। उनकों पूछ कर होना है कुछ । उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मंडी में आए थे व वहां पर तीन हजार लोगों का रोड शो करके के चले गए। उन्होंने कहा कि इतने लोग तो आए दिन मंडी के बाजार में घूमते रहते है।उन्होंने कहा कि इससे कहीं ज्यादा लोगों उनकी जनसभाओं में थे जो बीते राज मंडी जिला के थुनाग में थी। उन्होंने कहा कि उनके रोड शो में छह गुना लोग आए थे सुंदरनगर में
प्रदेश नेतृत्व में बदलाव को लेकर दोबारा प्रश्न पूछने पर जयराम ठाकुर ने कहा कि वह इस बात को सिरे से खारिज करते है। ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा नौ अप्रैल को प्रदेश में आने वाले है व उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
(18)