हमीरपुर।आर्ट आफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर के सन्मार्ग पर चलते हुए
सलौणी क्षेत्र के लोग ध्यान और प्राणायाम कर अपने जीवन को आनन्दमय बना रहे हैं। इन दिनों सम्मन कोठी, पंजारड़ व करेर गांवों में बेसिक कोर्स करवा कर लोगों को तनाव से मुक्त होने का रास्ता बताया जा रहा है। प्रशिक्षण दे रहे शिक्षक अमित ठाकुर ने जानकारी दी है कि कोर्स के अन्तर्गत
करवाई जा रही सुदर्शन क्रिया में लोगों को आनन्द की विभूति हो रही है। 30 जुलाई से चल रहे इस बेसिक कोर्स में करेरगांव के देश राज अमृतलाल, अभय, रमेश रणैात, सचिन वैंकटेश्र,वन्टू, विनोद,
प्रीतम, रजनीश, चन्दन, कान्ता देवी,किरण,विमला ,लीला,सुशीला,रूपा इत्यादि ने भागलिया और आत्मिक सुख प्राप्त किया।
इस बारे में शिक्षक अमित ठाकुर व सहयोगी अमृत शर्मा ने जानकारी दी है किइस तरह के बेसिक कोर्स आगे भी लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें।
(0)