शिमला। भारी तादाद में आने वाले सैलानियों की वजह से राजधानी की सड़कों पर आज यातायात थम गया। एमएलए क्वार्टर से लेकर पुराने बस अडडे तक तीन किलोमीटर का सफर को पूरा करने के लिए डेढ घंटे का समय लग गया। सड़क पर पुलिस के तमाम इंतजाम धरे के धरे रह गए। आज सुबह पुराने बस अडडे से लेकर तारा देवी तक करीब छह से सात किलोमीटर का जाम लग गया। बीते रोज भी इसी तरह का जाम लगा था लेकिन बीते रोज तीन किलोमीटर का सफर पौने घंटे में पूरा हो गया था।
उधर, लक्कड़बाजार में एक निजी बस के चक्के बैठ जाने से और भी दिक्कतें बढ़ गई। आखिर में पुलिस को लक्कड़बाजार की ओर जाने वाले वाहनों को टूटीकंडी क्रासिंग से ही वाया खलीनी भेजना पड़ा। बीती रात से लेकर सुबह तक राजधानी में करीब दस हजार ज्यादा वाहनों ने राजधानी की सड़कों की रफतार रोक दी ।
चुनावों के बाद अब राजधानी में सैलानियों की बाढ़ आ गई है। लेकिन होटलियरों के पास र्प्याप्त पार्किंग न होने की वजह से वाहनों को हर कहीं खड़ा कर दिया जा रहा है। सर्कुलर रोड़ पर 25 होटल ऐसे है जिनके पास अपनी कोई पार्किंग नहीं है।
सरकार ने टूटीकंडी में करोड़ों रुपयरों की लागत से 13 मंजिली पार्किंग का निर्माण किया था। लेकिन वह सफेद हाथी साबित हो रही है।वहां पर कोई भी रुकने को तैयार नहीं है। सरकार ने वहां से शटल चलाने की घोषणा की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ है। ऐसे में करीब आठ सौ वाहनों की ये पार्किंग बेकार साबित हो रही है।
इसका उदघाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद किया था व दावा किया था शहर में इससे जाम की समस्या कम होगी। डीएसपी यातायात कमल वर्मा ने कहा कि यातायात संभालने के लिए 40 जवान बटालियन से मंगाए गए है। लेकिन वाहन इतने ज्यादा आ रहे है कि यातायात दुरुस्त करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि आज सोमवार को अधिकांश लोग अपने वाहनों में आते है। ऐसे में सड़कों पर ज्यादा वाहन हो जाते है।
(0)