शिमला। राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत टूटू कस्बे में पुलिस की टीम ने एक बिल्डर के मकान पर छापा मारकर वहां तस्करी के लिए रखी गई चरस व अफीम की बड़ी खेप बरामद की है। बाद में उसे पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने बताया कि उपनगर टूटू के दिव्य नगर में रहने वाले दीपराम नामक व्यक्ति के घर पर शुक्रवार की रात छापा मारा और वहां रखी 8 किलो चरस व 8 किलो अफीम को कब्जे में लिया। इसके अलावा आरोपी के घर से बडी मात्रा में नकदी व अन्य सामान भी पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है। चरस माफिया दीपराम ने कमरे में अलमीरा के अंदर दीवारों में रैक बना रखे थे, जिसके कपबोर्ड की बेसमेंट मे चरस व अफीम को छुपाया गया था। आरोपी लंबे समय से चरस लोगों को बेच रहा था।
गुरूवार को पुलिस ने अमन व नितिन नामक दो युवकों को दस ग्राम चरस व दस ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह अफीम व चरस को चरस माफिया दीपराम से खरीद कर लाए है। इसके बाद पुलिस ने चरस माफिया को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। पुलिस ने गुपचुप तरीके से माफिया के घर पर दबिश दी लेकिन पुलिस की दबिश से पहले ही चरस माफिया को इसकी भनक लग गई थी और पुलिस की दबिश से पहले ही घर से फरार हो चुका था। करीब दो तीन घंटे के बाद पुलिस ने कंडा के आस पास चरस माफिया किंगपिन दीपराम को धर दबोचा। पुलिस द्वारा बरामद किए गए नशीले पदार्थों की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 लाख के आसपास आंकी जा रही है।
शिमला में यह अपनी तरह का पहला मामला है जब पुलिस ने एक साथ अफीम व चरस की इतनी बड़ी खेप पकड़ी हो। बताया जा रहा है कि दीपराम काले धंधे के कारोबार का सरगना है। पिछले काफी सालों से पुलिस इस सरगना की तलाश कर रही थी। लेकिन पुलिस के राडार पर चल रहा यह माफिया हर बार पुलिस के हाथ से बचकर निकल जाता था।
शिमला के पुलिस अधीक्षक डीडब्ल्यू नेगी ने बताया कि टुटू में अफीम व चरस के साथ पकड़े गया चरस तस्कर पहले से ही पुलिस के राडार पर था। कल रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर माफिया के घर दबिश देकर 8 किलो चरस व 8 किलो अफीम बरामद करने के बाद फरार माफिया को भी गिर तार कर लिया।
बेटी की हत्या का आरोपी बाप चार दिन के रिमांड पर
शिमला । अपनी पांच साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतारने के मामले में गिरफतार आरोपी को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी जातरू राम को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया। आरोपी प्रवासी मजदूर है तथा मूल रूप से झारखण्ड का रहने वाला है। पिछले कल तडके वह अपनी बेटी की गला रेत कर हत्या करने के बाद फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफतार कर लिया था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। जातरू राम ठियोग स्थित एक निजी होटल में बतौर मजदूर काम करता था। वह ठियोग में अस्थायी ढारे में परिवार सहित रह रहा था।
कल सुबह पुलिस को सुचना दी गई कि पांच साल की बेटी की हत्या कर उसका बाप फरार हो गया है। सुचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश मे नाकाबंदी शुरू कर दी। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी धनौत के जंगल मे भागते हुए देखा गया था। जंगल मे तीन घंटे की तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने फरार हुए प्रवासी मजदुर यानी आरोपी बाप को गिरफ्तार किया था।
कुफरी में सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर
शिमला के समीप पर्यटक स्थल कुफरी में आज एक कार बेकाबू होकर खाई में लुढक गई। इस दुर्घटना में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार दोपहर आल्टो कार नंबर एचपी 63- 4476 कुफरी के समीप मुंडाघाट में खाई में गिर गई। घटना की सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी। दुर्घटना में जन बहादुर (27) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सुरेश घायल हो गया। उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में दाखिल करवाया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। तेज रफतार को हादसे की वजह माना जा रहा है।
(0)