शिमला। प्रदेश पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन ने सावड़ा कुडडू जल विद्युत परियोजना को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कारपोरेशन के एमडी देवेश कुमार ने इस बावत परियोजना व परियोजना निर्माण में लगी कम्पनी के अफसरों से बातचीत की और मौके पर जाकर परियोजना के बेराज, भूमिगत पावर हाउस और मुख्य सुरंग समेत परियोजना निर्माण के बाकी कार्यों का जायजा लिया।
एमडी के मुताबिक इस परियोजना के बेराज और भूमिगत पॉवर हाउस के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। मुख्य भूमिगत सुरंग के शेष बचे 350 मीटर सुरंग का निर्माण सितम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा।उन्होंने दावा किया कि इस परियोजना को दिसम्बर 2018 तक क्रियान्वित कर लिया जाएगा।
सावड़ा कुडडू जल विद्युत परियोजना का निर्माण जुब्बल तहसील में पब्बर नदी पर किया जा रहा है। इस परियोजना का बेराज हाटकोटी में स्थित है और इसका भूमिगत पावर हाउस पब्बर नदी के बाईं ओर स्नेल गांव के समीप बनाया गया है। इस परियोजना से सालाना 386 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होगा।
गौरतलब हो कि इस परियोजना के प्रत्येक प्रभावित परिवार को 10 सालों तक 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त में दी जाएगी। इसके अलावा परियोजना से होने वाली आय की 1 फीसद राशि भूमि विकास प्राधिकरण फण्ड के तहत परियोजना प्रभावितों को दी जाएगी। जबकि परियोजना की लागत की 1.5 फीसद राशि लाडा के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र के विकास में खर्च की जाएगी।
इस दौरान एमडी के साथ अजय कुमार गुप्ता, निदेशक( सिविल) महेश सरकेक, निदेश्क (इलेक्ट्रिकल),डी.एस. वर्मा, महाप्रबंन्धक,सावड़ा कुडडू जल विद्युत परियोजना और उड्डयान उक्खल, महाप्रंबधक (इलेक्ट्रिकल) मौजूद रहे।
(0)