शिमला। जवानों से भरा सेना का चलता ट्रक आज सुबह सतलुज नदी से कुछ किलोमीटर दूर आग का गोला बन गया। उतर भारत के हिमाचल प्रदेश के बसंतपुर में आज सुबह सेना के चलते ट्रक में आग लग । यह ट्रक लूहरी से शिमला की ओर आ रहा था।
ट्रक में बैठे सेना के आठ जवानों ने ट्रक से कूद कर जान बचाई। ट्रक पूरी तरह से चल कर राख हो गया है। दमकल विभाग को सुबह आठबज कर 45 मिनट पर जानकारी मिली थी नडउूखर के पास सेना के ट्रक में आग लग गई है। तुरंत एक टेंडर मौके के लिए भेजा गया । लेकिन तब तक ट्रक काफी जल चुका था। दमकल विभाग के कर्मचारी दो बजे तक मौके पर ही मौजूद थे।
आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। छानबीन जारी है।
(1)