रूही शर्मा
धर्मशाला। अभिषेक गुप्ता की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 484 रन बना लिए हैं । अभिषेक ने 116 गेंदों में 129 रन बनाकर पंजाब की लड़खड़ाती टीम को 484 तक पहुंचा दिया। हिमाचल की टीम के जी.के. सिंह ने गजब का कहर ढाया और पंजाब के पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखा हिमाचल की स्थिति को मजबूत रखने में अपनी भूमिका निभाई।
हिमाचल ने शनीवार को अपनी पारी 729 रनों पर घोषित कर दी थी। आज की पारी की खासियत हिमाचल को सधी हुई गेंदबाजी रही। टीम हिमाचल के गेंदबाज जी. के. सिंह ने पंजाब की टीम पर खूब कहर ढाया। सिंह ने पंजाब के पाँच खिलाड़ियों को आउट किया। सिंह ने पंजाब की सलामी जोड़ी जीवनजोत सिंह और परगट सिंह को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। जीवनजोत 59 और परगट 64 के निजी स्कोर पर जी.के. सिंह का शिकार बने।
एक छोर से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पंजाब के खिलाड़ियों को पिच पर टिकने नहीं दिया। सलामी जोड़ी के बाद नंबर तीन पर खेलने आएगी उदय कौल को उन्होंने 16 रन पर रन आउट कर दिया। नंबर चार पर खेलने आए अनमोल प्रीति ने अपना अर्धशतक बनाया और जी.के. सिंह की गेंद पर पी.एस. खंडूरी को कैच लपका बैठे। इसके बाद उन्होंने मयंक सिद्धाना को पेवेलियन वापस भेजा। सिद्धाना ने 31 रन बनाए। जी.के. सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 34 ओवर 118 रन दिए । उन्होंने सात ओवर मेडन फेंके।सिंह के अलावा अलावा पी.पी. जसवाल एक विकेट चटकाने में सफल रहे बाकी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहे।
अभिषेक गुप्ता ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और 116 गेंदों में नाबाद 129 बनाए। दूसरे छोर पर उनके साथ अभिषेक शर्मा डटे हुए हैं। वह 81 रनों बनाकर पिच पर डटे हुए हैं। अभिषेक व गुप्ता अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं, स्कोर लेकिन अभी भी उसे हिमाचल की बराबरी के लिए 245 रनों की जरूरत है।
(1)