शिमला। प्रदेश में बीती रात से हुई भारी से बहुत भारी बारिश, बादल फटने व बाढ आने से 25 मौतें हो गई 9 लोग जख्मीच है जबकि छह लोग अभी भी लापता है। समझा जा रहा है कि इनकी भी मौत हो चुकी। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में भारी तबाही मची है। कई जिलों में भारी बारिश प्रलय बनकर सामने आई है। मंडी के गोहर में एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दब गए है। यहां पर छह लोग अभी भी लापता है। उधर चंबा में तीन लोगों की मौत हुई है।
जिला शिमला के ठियोग के पास आज दोपहर बाद ऊपर पहाड से चटटाने गिरने से एक कार इसकी चपेट में आ गई। एक बडा पत्थचर चलती कार पर गिर गया और इसमें सवारर चार लोगों में से दो की मौकें पर ही मौत हो गई जबकि दो बुरी तरह से जख्मीय हो गए हैं1 ये चारों लोग उतरप्रदेश के थे। घायलों को ठियोग के नागरिक अस्पचताल में दाखिल कराया गया हैं।
उधर, शोघी और तारादेवी के बीच सोनू बंगला के बीच दोपहर को ल्हासा गिर गया और शिमला कालका राष्ट्री य राजमार्ग यातायात के लिए बंद हो गया । प्रशासन ने यातायात को शोघी से वाया मेहली कर दिया हैं।
सचिवालय में बैठक
उधर भारी बारिश से बीती रात से मची तबाही को देखते आज सचिवालय में मुख्या सचिव की अध्याक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई व तमाम जिला उपायुक्तों को तमाम राहत व बचाव कार्यों को युद्ध स्तयर पर करले के निर्देश दिए गए है। बचाव व राहत कायो्ं में एनडीआरएफ की भी तैनाती की गई।
मुख्य सचिव आर डी धीमान ने सभी जिला उपायुक्तों को बारिश से मची तबाही की वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिनके घर बार तबाह हो गए है उन्हें शिविरों व उनके रहने व खाने पीने के तमाम तरह के इंतजाम करने के भी निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश की वजह से प्रदेश में 742 सडकें यातायात के बंद हो गई है। दो हजार से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो हो गए है। इसके अलावा पानी आपूर्ति की 172 योजनाएं बंद हो गई है। प्रधान सचिव राजस्व व आपदा प्रबंधन ओंकार शर्मा ने बैठक में कहा कि सभी जिला उपायुक्तोंं को राहत व बचाव काय के लिए 232 करोड 31 लाख रुपए जारी किए गए है व जिला उपयुक्तों के राहत व बचाव कार्य के लिए पर्याप्तं रकम मौजूद हैं।
मुख्य सचिव ने ऊर्जा विभाग को आदेश दिए कि वह पोंग बांध व चमेरा बांध में पानी के स्त्र पर निगरानी रखे और इन बांधों से पानी छोडने से पहले तमाम तरह की चेतावनियां जारी करे।
स्कूलों को बंद करने के आदेश
सरकार ने सभी बाढ प्रभावित जिलों में तमाम स्कूोंए को बंद करने के आदेश जारी किए है। साथ ही निर्देश दिए है कि प्रभावित लोगों को इन स्कूलों में रहने का अस्था ई आश्रय दिया जाए।
सैलानियों को एडवाइजरी
मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को सैलानियों को तमाम तरह की एहतियाती एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए है व उन्हें सुनिश्श्चित करने को कहा गया है कि वह नदी नालों व जहां पर भूस्खलन हो रहा है उन इलाकों में न जाए। इसके अलावा अगर बेहद जरूरी हो तो ही यात्रा करे। लोगों को भी तमाम तरह के एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
अगले चार दिनों में भारी बारिश को लेकर पीली चेतावनी
उधर, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के अधिकांश भागों में भारी बारिश को लेकर पीली चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों को तमाम तरह की हिदायतें जारी करने के आदेश दे रखे हैं।
बहुत भारी से अत्यधिक बारिश
प्रदेश में बीती रात से विभिन्न स्था नों पर बहुत भारी से अध्यधिक भारी बारिश हुई हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक बीती रात से लेकर सुबह तक 12 घंटों में ही कांगडा में 346 मिलीमीटर बारिश जबकि धर्मशाला में 333 मिलीमीटर,पालमपुर में 113, मंडी में 119,डलहौजी में 111,सुंदर नगर में77.7,शिमला में57.7, कुफरी में 68.4, और बरठीं में 60.5 मिलीमीटर बारिश हुई हैं। इसके अलावा आज दोपहर को भी प्रदेश भर में बारिश होती रही और तबाही मचती रही।
(7)