चंडीगढ़, 20 दिसम्बर । सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह की 350 वीं जयंती पर श्रद्धालुओं को पंजाब से पटना साहिब तक ले जाने-लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने का रास्ता साफ हो गया।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निर्देश के बाद पंजाब सरकार ने भारतीय रेल से अमृतसर, बठिंडा और पटियाला से पटना साहिब के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की अनुमति मांगी थी ।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि रेलवे ने 22 दिसंबर को पटना साहिब के लिए और 27 दिसंबर को वापसी के लिए ट्रेन चलाने की राज्य को इजाजत दे दी है ।
साभार एजेंसी
(0)