रूही शर्मा
धर्मशाला, मार्च 21: रात को पंजाब नेश्लन बैंक के सर्किल ऑफिस में अचानक आग लग गई। यह घटना मंगलवार रात को करीब 12.30 बजे की करीब घटी। पीएनबी का यह दफ्तर बिजली बोर्ड के कार्यालय के सामने है। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने पीएनबी के सर्किल ऑफिस से धुंआ उठता देखा, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग और बैंक अधिकारियों को दी।
आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की तीन गाड़ियों को लगाया गया था। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल के सदस्यों ने आग पर काबू पाया। सर्किल ऑफिस हैड सुनील राणा के मुताबिक इस हादसे में किसी भी तरह के जन-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में कुछ अहम दस्तावेजों के नष्ट होने के कयास लगाए जा रहे हैं साथ ही इससे कुछ कम्पयूटरों को नुकसान पहुंचने के भी सूत्रों ने जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि कुछ कंप्यूटरों में सेव किये हुए डाटा को भी इससे नुकसान पहुंचा है।
वहीं पंजाब नेश्लन बैंक के सर्किल ऑफिस हैड सुनील सोनी ने कहा कि आग दफ्तर की सीलिंग पर लगी थी जिसकी वजह से किसी प्रकार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सोनी ने कहा कि आग की वजह से दस्तावेजों को नुकासन नहीं पहुंचा लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ उपकरणों को जरूर नुकसान पहुंचा है। लेकिन किस प्रकार के उपकरणों को नुकासन पहुंचा है इसके बारे में जानकारी देने से मना किया।
धर्मशाला थाना प्रभारी सुनील कुमार राणा ने कहा कि शुरुआती जांच में इस घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट की संभावना लग रही है साथ ही उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट के बाद ही आग लगने के सही कारणों की पष्टी हो पाएगी।
(1)