शिमला। अमेरिका से हिमाचल आए एक पादरी ने अपनी वेबसाइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आंतकी संगठन का सदस्य बताया हैं। ये खुलासा किसी और ने नहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने किया हैं।
धूमल ने इस पादरी को दिए गए वीजा को लेकर भी सवाल उठाया हैं। उन्होंने जिला सोलन के कुमारहटटी में मीडिया से कहा कि ऐसे व्यक्ति को वीजा नहीं मिलना चाहिए था। धूमल ने कहा कि प्रदेश के उपरी इलाकों में धर्मातंरण हो रहा हैं, इस पादरी की मौजूदगी ये साबित कर रही हैं।उनहोंने कहा कि ये पादरी सरकारी संस्थान में कार्यकम कर रहा था तो सथानीय लोगों ने विरोध किया।
धूमल ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस से बात की वइस पादरी को अरेस्ट करने की मांग की हैं। प्रदेश में धर्मातंरण विरोधी कानून बना हुआ हैं।सरकार को इस मामले की जांच करनी चाहिए।
राजनीतिक शत्रु वीरभद्र को सराहा
इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से ये एलान करना कि सरकारी स्कूलों में धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे,का धूमल ने सराहना की ।उन्होंने कहा कि वो इस बात के लिए वीरभद्र सिंह की सराहना करते हैं व इस कदम का स्वागत करते हैं।
गौरतलब हो कि बीते दिनों रामपुर में इसाई समुदाय के लोगों एक स्कूल में कार्यक्रम किया था जिसका स्थानीय हिंदू संगठनों ने विरोध किया था। दोनों ओर से तनातनी हो हुई थी लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह रामपुर दौरे पर गए तो उन्होंने कहा कि हर धर्म के लोगों को प्रचार करने का अधिकर हैं।लेकिन इस तरह के कार्यक्रम सरकारी शिक्षण संस्थानों में नहीं आयोजित किए जाएंगे।
(0)