शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर होने वाली ऐतिहासिक परिवर्तन रैली और रोड़ शो पर बारिश की वजह से पानी फिरता आ रहा हैं। सुबह के साढ़े सात बजे तक राजधनी में बारिश नहीं रुकी थी ऐसे में शायद ही प्रधानमंत्री की फ्लाइट जुब्ब्ड़हटटी एयरपोर्ट पर उतर पाए।
बहर हाल अभी रैली शुरू होने को अढाई घंटे बाकी हैं व अगर मौसम साफ हुआ तो रैली के लिए जबरदस्त माहौल बन जाएगा लेकिन अगर बारिश जारी रही तो भाजपा की ये परिवर्तन रैली धूलती नजर आ रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुब्ब्ड़हटटी उयरपोर्ट पर उड़ान की लॉंचिंग करनी हैं उसके बाद वो अनाडेल हेलीपैड के लिए हैलिकॉप्टर से ही आएंगे । अनाडेल से एजी ऑफिस तक गाडि़यों के काफिले में आने का प्रोग्राम था व वहां से रिज पर रैली स्थल तक रोड शे करने का प्रोग्राम था। लेकिन जिस तरह सुबह तड़के से बारिश लगी हुई हैं ,उससे नहीं लगता कि ये सब कुछ हो पाएगा।
हालांकि ,मौसम विभाग ने शिमला में बारिश व गर्जना के साथ बौछारों की भविष्यवाणी कर रखी हैं। लेकिन ये बारिश पूरा दिन रहेगी ये साफ नहीं किया हैं। बहरहाल भाजपा के बड़े नेताओं के लिए ये बारिश परेशानी का सबब बन गई हैं।
गौर तलब हो कि भाजपा की ओर से सीएम के प्रबल प्रत्याशी व मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नडडा, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल समेत सभी भाजपाइयों ने राजधानी शिमला के सभी वार्डो में सफाई करने का टोटका चला था। हालांकि ये सफाई अभियान मजाक का सबब भी बना । भाजपाइयों के अलावा एसपीजी व पुलिस प्रशासन ने रैली के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुबह से बारिश होने की वजह से उन्हें भी दिक्कत आएंगी।
अगर दो अढाई घंटों में मौसम साफ हो गया तो रैली के लिए खुशनुमा मौसम बन जाएगा । बहर हाल अब इंतजार इस बात का रहेगा कि इस परिवर्तन रैली का क्या होता हैं।
(0)