शिमला। राजधानी से 15 किलोमीटर दूर जुब्बड़हटटी एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जुमला जड़ा व कहा कि अब हवाई यात्रा इतनी सस्ती है कि हवाई चप्पल वाला आम नागरिक भी हवाई यात्रा कर सकेगा।
फ्लाइट की लॉंचिंग करने के बाद उन्होंने यहीं से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भाजपा से प्रदेश के संभावित मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी जगत प्रकाश नडडा के गृह जिला बिलासपुर में बनने वाले हाइड्रो इंजीनियंरिेग कॉलेज का ऑनलाइन उदघाटन किया।
मोदी ने यहां भी जबरदस्त डायलॉग बाजी जारी रखी और कहा कि जल शक्ति और वायु शक्ति देश की संपदा हैं।इसके अलावा ये भी कहा कि ‘सब उड़ें,सब जुड़े’।उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी शिमला के लिए फ्लाइट शुरू होने से यहां के पर्यटन उद्योग को फायदा होगा।यह उड़ान रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू की गई हैं। 2012 से यहां से फ्लाइट बंद थी।
मोदी ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आजादी के बाद देश में केवल 70 एयरपोर्ट ही कमर्शियल हो पाए थे लेकिन पिछले तीन सालों में ये आंकड़ा तीन सौ तक पहुंच गया हैं।
इस मौके पर जेपी नडडा, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, धूमल,परिवहन मंत्री जी एस बाली भी उनके साथ जुब्बड़हटटी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।इस मौके पर जुब्बड़हटटी से दिल्ली का किराया 1950रुपए हैं। बाकी नेताओं के अलावा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।मोदी भी अपने पुराने मित्र मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से गर्मजोशी से मिले।याद रहे हैं कि मनी लांड्रिंग केस में बीते दिनों मोदी सरकार के अधीन इडी ने नौ घंटे पूछताछ की थी। लेकिन यहां कोई कड़वाहट देखने को नहीं मिली।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अनाडेल के लिए रवाना हो गए।
उधर, रैली स्थल ऐतिहासिक रिज पर भाजपा कायकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह रहा लेकिन बीच बीच में बारिश होने से परेशानी का सामना भी करना पड़ा।अप्पर शिमला से भाजपाई ढोल नगाढ़ों के साथ रैली स्थल रवाना हुए। भारी सुरक्षा के बीच हो रही इस रैली में अच्छी खासी भीड़ जुटी हैं।लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा जरूर किया हैं।
(3)