शिमला। राजनीति में भी ग्रह-नक्षत्रों को जेहन में रखकर अधिकांश कदम उठाने वाली भाजपा प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली 24 सितंबर को श्राद्धदों में कराने जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितबर को मंडी में भाजपा युवा मोर्चा की रैली को संबोधित करने आ रहे है और युवा मोर्चा ने इस रैली में प्रदेश के 40 साल से कम उम्र के एक लाख युवाओं को पहुंचाने का एलान कर रखा हैं। कश्य प ने कहा कि प्रदेश में 7883 बूथ है व इन तमाम बूथों से युवा प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचेंगे।
याद रहे पहले यह रैली हमीरपुर के सुजानपुर हलके में आयोजित की जा रही थी लेकिन बाद में इसे मंडी में कर दिया गया । कश्यनप ने दावा किया कि सुजानपुर में जगह कम थी इसीलिए इसके स्थ ल को मंडी किया गया हैं।
यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री की रैली का खर्च सरकारी खजाने से किया जाएगा या पार्टी उठाएंगी।कश्यप ने कहा कि यह युवा मोर्चा का कार्यक्रम है इसीलिए खर्च युवा मोर्चा की ओर से वहन किया जाएगा। कितना खर्च आएगा इस बावत उन्हों ने कहा कि इसका अंदाजा नहीं हैं।
गौरतलब हो कि भाजपा की ओर से प्रदेश में कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सरकार के खजाने के दम पर कराने के लगातार इल्जाम लगाए जा रहे हैं।
कश्यप ने कहा कि केंद्रीय मंत्री समृति ईरानी 17 सितंबर को सुंदरनगर में एक की रैली को संबोधित करेंगे और इसी प्रकार केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू शिमला में एक अधिवक्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सके अलावा गृहमंत्री व बाकी केंद्रीय मंत्रियों के प्रदेश के दौरे भी प्रस्तावित हैं।
यह पूछे जाने पर कि पार्टी की ओर से चुनाव में उतारे जाने वाले प्रत्या3शियों की घोषणा कब तक की जाएगी और कांग्रेस से भाजपा शामिल हुए विधायकों को भी क्याप टिकट दिए जाएंगे। क्याा पूर्व मुख्यामंत्री प्रेम कुमार धूमल को भी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। कश्यतप ने कहा कि यह तो आलाकमान ही तय करेगा ।
(9)