शिमला। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने दावा किया है पेंशनर्स की 28 नवंबर की रैली को जो मंजूरी धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में दी गई थी उसे सुक्खू सरकार ने रदद कर दिया है।
ठाकुर ने दावा किया है कि सुक्खू सरकार को रपट मिली कि इस रैली में प्रदेश भर के दस हजार से ज्यादा पेंशनर्स एकत्रित हो रहे हैं और जोरावर स्टेडियम में चार हजार से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की क्षमता नहीं है। ऐसे में सरकार ने कहा है कि कानून व्यवस्था में परेशानी न आए और ज्यादा भीड़ की वजह से कोई अनहोनी न हो ऐसे में इस रैली को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में कराने की मंजूरी दी गई है।
ठाकुर ने प्रदेश भर के तमाम पेंशनर्स का आहवान किया है सभी पेंशनर्स अब 28 नवंबर को अब हमें जोरावार स्टेडियम में जबरन घुसने के बजाए पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में ही 11 बजे सुबह एकत्रित होना चाहिए। पेंशनरों की रैली को वहीं संबोधित किया जाएगा।
ठाकुर ने दावा किया कि इस बार पेंशनरों के इतिहास में सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और सरकार को पेंशनरों की एकता का एहसास होगा, और जो लोग सरकार के पिटठू बने थे बह भी अब बेनक़ाव होंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा घेराव का फैसला भी पुलिस ग्राउंड में बैठकर ही सभी की अनुमति से लिया जायेगा।
(39)




