नई दिल्ली। पूर्व सुबेदार रामकृष्ण ग्रेवाल ने जहर खाने के बाद अपने बेटे से फोन पर बात की थी उसका आडियो बाहर आया है। इस आडियोंं के कुछ अंश-
रामकृष्ण ने बेटे से मैने प्वायजन खा लिया है।बेटे ने पूूछा कि आपने ये क्या कर लिया।
सुबेदार रामकृृष्ण ने कहा कि हमाारे साथ अनर्थ हो रहा है। हमारे जवानों के साथ अनर्थ हो रहा है। जवानों को न्याय नहीं मिला।ये मेरे से देखा नहीं गया। लड़ाई लड़नी थी। अब आगे ये जवान जाने ,उनका काम जाने ।
बेटे ने पूछा कि आपने से डिसीजन क्यों ले लिया।सुबेदार बोले अपनी मां से बात करा।
बेटे ने कहा कराता हूं। फिर पूछा कितनी देर हो गई है।सुबेदार बोले पांच मिनट हो गए।
बेटे ने पूछा कितना लिया। कितनी टेबलेट ली।सुबेदार बोले दो तीन गोलियां खा ली।
बेटे ने पूछा कि कौनसी टेबलेट थी। सुबेदार बोले वही सल्फाास की।
बेटे ने पूछा ये क्या कर लिया आपने।
सुबेदार रामकिशन ने कहा कि मैं उसूलों के आदमी हूं।मैंने अपने जवानों,देश के लिए व मातृभूमि के लिए न्योछावर कर दी है। इस पर बेटे ने सिसकियां भर ली।सिसकते हुए वो बोंला पापा आपने हिम्मत हार ली और वो सिसकता रहा। इस बीच सुबेदार ने कहा तू रहने दे।
(19)