नई दिल्ली । देश में कोविड के नए वेरीयंट आमिक्रान से संक्रमितों की संख्य 578 हो गई है । संक्रमितों में दिल्ली में सर्वाधिक 145 महाराष्ट्र में 143 और केरला में 57 मामले हैं । इनमें से 151 संक्रमण से उभर चुके हैं, दिल्ली में सर्वाधिक मामले होने के कारण 6 घंटे का नाइट कर्फ्यू सोमवार रात से लागू कर दिया गया है । अधिकारी ने बताया है कि कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा । कर्फ्यू का निर्णय रविवार को दिल्ली सरकार द्वारा बनाए गए जीआरएपी स्तर के तहत लिया गया है । अगला नाइट कर्फ़्यू और लॉकडाउन का फ़ैसला भी जीआरएपी स्तर के आधार पर ही किया जाएगा।
जीआरएपी – ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी डीडीएमए गाइडलाइन के तहत कोविड-19 की स्थिति जीआरपी के चारों स्तर के आधार पर निश्चित की जाती है
स्तर-1 (पिला) जब पॉजिटिव रेट 0.5% , 2 दिन तक बढ़ता रहे, और एक हफ़्ते में 1500 मामले पंजीकृत हो।
स्तर -2 (ऐंबर) पॉजिटिव रेट 1% से 2 दिन तक बढ़ता रहे, और एक हफ़्ते में 3500 मामले पंजीकृत हो।
स्तर-3 (नारंगी) जब पॉजिटिव रेट 2% से 2 दिन तक बढ़ता रहे और एक हफ़्ते में 9000 मामले पंजीकृत हो।
स्तर-4 (लाल) जब पॉजिटिव रेट 5% से 2 दिन तक लगातार बढ़ता रहे, और एक हफ़्ते में 16000 मामले पंजीकृत हो।
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू स्तर 1 के तहत लगाया गया है स्तर 2 और 3 में सप्ताह के अंत में 2 दिन का कर्फ्यू लगाया जा सकता है स्तर 4 वे पूर्ण लोग डाउन राज्य में लगा दिया जाएगा।
(1)