शिमला।मुख्मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के राज में हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम का विंग बिना के कमांडर के चल रहा है। वो भी तब जब गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री सुक्खू के खुद के पास है।माना कि सुक्खू पहली बार मुख्यमंत्री बने है और वो शासन व प्रशासन की दक्षता से धीरे-धीरे रूबरू हो रहे है लेकिन प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा तो मुख्य सचिव की रेस में है ऐसे में उनके विभाग में ऐसा हो जाए तो ये चकित कर देने वाला है।
याद रहे मौजूद मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना मार्च महीने में सेवानिवृत होने वाले है।
बहरहाल आज, मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस विभाग के कामकाज की समीक्षा की । इसी दौरान खुलासा हुआ कि 2024 में छोटे से हिमाचल में साइबर अपराध की 11 हजार 892 शिकायतें दर्ज की गई हैं जिनमें कुल 114 करोड़ 94 लाख रुपये की धोखाधड़ी शामिल है। समीक्षा के दौरान ही बताया गया कि साइबर सेल में इनमें से 11 करोड़ 59 लाख रुपये सफलतापूर्वक ब्लॉक किये हैं जो कुल धोखाधड़ी का महज 10.08 फीसद है।
सुक्खू ने समीक्षा बैठक तो कर दी और साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त भी कर दी लेकिन अहम सवाल ये है कि मौजूदा समय में साइब सेल का कोई मुखिया ही नहीं है। न तो कोई डीएसपी है, एएसपी और न ही एसपी यहां पर तैनात है। डीआइजी मोहत चावला को साइबरसेल की कमान दी गई थी । उनका भी तबादला कर दिया गया है।
हालांकि मुख्यमंत्री सुक्खू ने आज साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही दावा कर दिया कि प्रदेश सरकार कानून प्रवर्तन और आपातकाल सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाने के अलावा साइबर अपराध और आपदा प्रबंधन संबंधी चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। ये किस तरह की प्रतिबद्धता है ये राज्य की ब्यूरोक्रेसी औ रमुख्यमंत्री ही बता सकते है।
बहरहाल इस समीक्षा बैठक में राज्य की टॉप ब्यूरोक्रेसी और टॉप सुपरकॉप शामिल हुए जिनमें मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा, डीजीपी अतुल वर्मा, डीजीपी सीआइडी एसआर ओझा,एडीजीपी आपदा प्रबंधन सतवंत अटवाल और मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर शामिल हुए।
इस बावत डीजीपी अतुल वर्मा ने reporterseye.com को बताया कि मोहित चावला के तबादले के बाद पद खाली हुआ है ।
उन्होंने कहा कि ‘Posts are vacant after transfer of Chawla but may get filled soon.हालांकि इस बावत अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा को भी वाटसएप संदेश भेजा गया है लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं है।
(106)