शिमला।करसोग पुलिस ने अप्रैल महीने में एक ही घर से सोने व चांदी के 20 लाख के गहने चुराने वाले चोरों को गिरफतार कर लिया है। ये चोर जिला बिलासपुर के घुमारवीं के आसपास के गांव के है।
एसपी मंडी के मुताबिक अप्रैल महीने में हुई इस चोरी को लेकर करसोग थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन चोरों को कहीं पता नहीं चल रहा था। इस बीच पुलिस ने 13 दिसंबर को बिलासपुर के सतीश कुमार ऊर्फ सन्नी को अरेस्ट किया।
पूछताछ में उसने इस चोरी का करना भी कबूला और पूरा भंडा फूट गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इस चोरी में शामिल अंकित ऊर्फ हैप्पी,मनू कुमार और अजय कुमार को भी दबोच लिया। इन सबने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल ली और जिस सुनार को ये गहने बेचे थे उसका भी खुलासा किया।
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घुमारवीं के सुनार की दुकान से सभी गहनों की बरामदगी कर ली और सुनार को भी अरेस्ट कर लिया।
मामले की छानबीन जारी है। पुलिस के मुताबिक ये सभी पहली भी कई चोरियों की वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
(22)