रूही शर्मा
शाहपुर/कांगड़ा राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के छात्रों ने आज जम कर जश्न मनाया। जश्न मनाए जाने के पीछे वजह भी खास थी। यहां पर पढ़ने वाले छात्र परीक्षा के बोझ से 2 दिसंबर को फ्री हुए थे और साथ में नए साल का स्वागत एडवांस में करना था। यही नहीं, महाविद्यालय में इस सत्र का ये आखिरी दिन था क्योंकि शिक्षक आज से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के कार्य में जुट गए हैं।
इस जश्न का आयोजन कैंपस में NSUI की इकाई ने करवाया था। राजनीतिक पौध तैयार करने के लिए बड़े राजनीतिक धड़ों ने शिक्षण संस्थाओं में युवा ब्रिगेड को तैयार करने के लिए ऐसी इकाइयों का गठन किया हुआ है। इनका मकसद अपने आकाओं को खुश करना और राजनीतिक हितों को साधना है चाहे इसके लिए डीजे का ही सहारा क्यों न लेना पड़े। ये किसी एक दल की कहानी नहीं है सभी का यही हाल है। इसमें छात्रों का भविष्य कितना छिपा है इसका अंदाजा सभी को है।
छात्रों की इस डीजे पार्टी में खूब नाच गाना हुआ। यही नहीं जश्न अधूरा न रहे इसके लिए भी छात्रों ने खास इंतजाम भी किया हुआ था। लड़कों ने जाम तो छलकाए ही, साथ में खूब ठुमके लगाए और हूटिंग भी की। लेकिन इसकी ख़बर न तो पुलिस को लगी और न ही कॉलेज प्रशासन को। कॉलेज के प्राचार्य कुलदीप कुमार बंटा ने कहा कि उन्होंने छात्रों पर नज़र रखने के लिए चौकीदार को लगया हुआ था और उन्हें छात्रों के द्वारा जाम छलकाने की कोई ख़बर नहीं मिली। इस जश्न के लिए NSUI की इकाई ने कॉलेज के प्रचार्या से अनुमति ली हुई थी। इस न्यू इयर पार्टी में NSUI के प्रदेश सचिव सोनू भारद्वाज, जिला महासचिव सुनील जरियाल, और कैंपस अध्यक्ष सुनील कुमार उपस्थित थे।
हालांकि इसमें सिर्फ और सिर्फ कॉलेज के छात्रों को हिस्सा लेने की अनुमति दी गई थी लेकिन इसमें NSUI के प्रदेश सचिव सोनू भारद्वाज और जिला महासचिव सुनील जरियाल की उपस्थिति सारी कहनी को बयां करती है।
गौर करने की बात है कि इस महाविद्यालय का पिछले सत्र का परीक्षा परिणाम चौंकाने वाला था। पचास प्रतिशत का आंकड़ा भी छुआ नहीं जा सका था। रिजल्ट इतना खराब था कि इसका दोष वर्तमान में चल रही शिक्षा प्रणाली पर थोप दिया गया। छात्रों का गुस्सा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान यानि की रूसा पर फूटा और अपने नाकाम मेहनत का ठीकरा इस सिस्टम और शिक्षकों पर फोड़ा।
छात्रों के इस जश्न की ख़बर शाहपुर पुलिस को भी थी। कोई हंगामा न हो इसके लिए उन्होंने कॉलेज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाका भी लगाया हुआ था। शाहपुर थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि “नाके के दौरान किसी को भी नशे की हालत में नहीं पकड़ा गया।“ उन्होंने कहा कि “इस दौरान उनकी पुलिस टीम ने 13 के करीब लोगों का बिना हैल्मेट के मोटर साइकल चलाने का चलाना काटा।“ थाना प्रभारी ने कहा कि इसमें अधिकतर छात्र और युवा थे।
(2)