शिमला। स्वयं सेवी संस्था नवभारत जन विकास फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में तीन हजार योजना केंद्र खोलने का दावा किया है। इन केंद्रों पर लोगों को सस्ता राशन मुहैया कराया जाएगा।इसके लिए नवभारत जन विकास फाउंडेशन पंचायत स्तर पर परिवारों के राशन कार्ड बनाएगी।
फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने ये दावा करते हुए कहा कि नवभारत जनविकास केंद्र से जुड़ने वाले परिवारों को बाजार से दस से पचास फीसद कम कीमतों पर राशन मुहैया कराया जाएगा।
इसके अलावा आयुर्वेदिक दवाइयां व दैनिक उपयोग में इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं भी मुहैया कराए जाएंगी।
पूर्ण चंद ने दावा किया नवभारत जन विकास फाउंडेशन प्रदेश में पांच हजार जरूरतमंदों को रोजगार मुहैया कराएंगी। इनमें गरीब व दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा विधवा महिलाओं व शहीद परिवारों को मुफ्त राशन देने का प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कार्ड धारक परिवार में कन्या के जन्म होने पर 1500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जबकि कार्ड धारक की बेटी की शादी के समय 15000 की आर्थिक सहायता दी जायेगी ।
पूर्ण चन्द ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक जिले में 11, 21 व 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ कराया जायेगा। इसके अलावा गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त किताबें, कपड़े, शिक्षा तथा स्वास्थ्य उपचार भी प्रदान किया जाएगा। गरीब परिवारों की बेटियों को निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण भी प्रदान करवाया जाएगा और समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। जहां पर गरीब लोगों इलाज मुफ्त में किया जाएगा।
(94)

 
 





