शिमला। प्रदेश में आज चौथे दिन भी शीतलहर का कहर जारी रहा है और राजधानी समेत आधा दर्जन शहरों का पारा शून्य के नीचे चल रहा है। कबाइली इलाकों और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी व बारिश का सिलसिला बीती रात को भी जारी रहा । मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीती रात को निचार में दस, कल्पा में आठ, कोठी में सात, नारकंडा, खदराला, और सराहन में 4-4 जबकि केलांग में एक सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा वांगतू में 9, बंजार में 4 और मनाली में 11 मिलीमीटर बसारिश दर्ज की गई है।
शिमला, लाहुल स्पिति किन्नौर डलहौजी और चंबा में शीतलहर का प्रकोप जारी रहा है। प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री तक नीचे चल रहा है और पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
ठंड की वजह से चंबा,लाहुल स्पिति,किन्नौर जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में पानी की पाइपें जम गई है व लोगों को पीने के पानी का इंतजाम करने के लिए जददोजहद करनी पड़ रही हैं। बर्फ व पाला पड़ने के कारण सड़कें फिसलन भरी हो गई और वाहन चालकों और यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी का न्यूनतम तापमान बीती रात को तीसरे दिन भी शून्य के नीचे रहा। राजधाानी का न्यूनतम तापमान माइनस 0.1 डिग्री दर्ज किया गया है। कबाइली इलाकों कल्पा व केलांग में भंयकर ठंड पड़ रही है। कल्पा का न्यूनतम तापमान माइनस 7.0डिग्री और केलांग का न्यूनतम तापमान लुढ़क कर माइनस 10.3 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा सोलन का माइनस 1.6, मनाली का माइनस 0.4, कुफरी का माइनस2.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जुब्बड़हटटी का न्यूनतम तापमान 0.9, सुंदरगनर का 0.1, धर्मशाला व हमीरपुर का1.8, पालमपुर व चंबा का 1.5,जबकि बिलासपुर का न्यूनतम तापमान दो डिग्री दर्ज किया गया है।
विभाग ने अगले तीन दिनों तक ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और सोलन जिलों के अलग-अलग हिस्सों में सुबह औा शाम को घने कोहरे को लेकर पीली चेतावनी जारी की है। इस दौरान शिमला, चंबा, सोलन, लाहुल स्पिति, किन्नौर व आसपास के अधिकांश इलाकों में शीत लहर की संभावना है।
उधर, आज दिन को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम साफ रहा और कई जगहों पर अच्छी धूप चमकी लकिन ठंडी हवाओं के चलने की वजह से अधिकतम तापमान में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। लकिन कुछ बढ़ोतरी जरूर हुई हैं।
राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज हुआ है जबकि कबाइली इलाकों में केलांग का अधिकतम तापमान 0.2, कल्पा का 5.4, मैदानी इलाकों में ऊना का 19.2, बिलासपुर का 18.5, सोलन का 17, हमीरपुर का 18.3, सुंदरनगर का 19.3, कांगड़ा का 16.4, चंबा का 16.4 और डलहौजी का अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को ताजा पश्चिमी विक्षोम पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को दोबारा से प्रभावित कर सकता है।
धर्मशाला शीतलहर की चपेट में :
(8)