शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने हिमाचल प्रदेश पब्लिक कमिशन के आज नवनियुक्त अध्यक्ष मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा को आज पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
23 मार्च 1959 को जन्मे मेजर जनरल कांगड़ा की पालमपुर तहसील के भाटु समुला के रहने वाले हैं।1979 में क,षि विवि पालमपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने 1981 में सेना में कमिशन हासिल किया। तब से लेकर 2015 तक वो सेना में विभिन्न पदों पर रहें।इस मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खास तौर पर शिरक्त् की।
बीते दिनों पब्लिक सर्विस कमिशन के पूर्व अध्यक्ष खजान सिंह तोमर रिटायर हो गए थे।खाली पद देखते हुए इसे हथियाने के लिए कई हलकों से कोशिशें की जा रही थी। क्यास ये भी लगे थे कि एक केबिनेट मंत्री अपनी बीवी को इस पद पर बिठाना चाहता था। लेकिन वो सफल नहीं हो पाया। इसके अलावा चीफ सेक्रेटरी वीसी फारका को लेकर भी क्यास लगाए जा रहे थे कि वो चीफ सेक्रेटरीशिप छोड़ कर अध्यक्ष पद पर विराज हो सकते हैं। उनकी चीफ सेक्रेटरीशिप विावादों में हैं व मामला कैट में चल रहा हैं।ऐसा नहीं हुआ।
ऐसे में सेना के रिटायर अफसर मेजर जनरल राणा को कमिशन का अध्यक्ष बनाकर सरकार ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया हैं।
इससे पहले सरकार ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रधान निजी सचिव सुभाष अहलुवालिया की बीवी मीरा वालिया को पब्लिक सर्विस कमिश्न का सदस्य तैनात कर दिया था। जिसका भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया था। लेकिन मेजर राणा को अध्यक्ष बनाने की फैसले को सरकार का अच्छा कदम बताया जा रहा हैं।
उधर, पब्लिक सर्विस कमिश्न से अध्यक्ष पद से रिटायर हुए खजान सिंह तोमर मुख्य सूचना आयुक्त का पद झटकने की जुगत में थे लेकिन बताते है कि एक अफसर ने ऐन मौके पर गड़बड़ कर दी । बहरहाल सीआईसी की पोस्ट अभी भी खाली हैं जिस पर कई घाघ निगाह लगाए हुए हैं।
(5)