शिमला। राज्य के सबसे बडे़ अस्पताल आइजीएमसी के कैंसर विभाग से न्यूक्लीयर रेडिएशन को फैलने से रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाली लीड या सीसा धातु की ईंटे चोरी हो गई हैं।
विभाग के अध्यक्ष डा.मनीष गुप्ता ने इस बावत सदर थाने में एफआइ आर दर्ज कराई हैं।
डा. गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 27 जून को सुबह 9 बजे जब वह कार्यालय पहुंचे तो पाया कि रेडियोथेरैपी विभाग के न्यूक्लीयर मेडिसीन सेक्शन का ताला टूटा हुआ था। जब अंदर जाकर देखा तो पाया कि वहां पर रेडिएशन को रोकने में इस्तेमाल होने वाले सीसा धातु की ईंटे गायब थी।
इन ईंटों की कीमत दो लाख रुपए के करीब हैं।
सदर थाने में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 484 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है लेकिन चोरी करने वालों का अभी तक कोई पता नहीं चला हैं। संदेह है कि यह चोरी जाहिर तौर पर किसी ऐसे व्यक्ति ने की है जिसे मालूम था कि यह ईंटे यहां पर है और इसकी कीमत कितनी हैं।
यह अपनी तरह की अजीब चोरी हैं।
(12)