शिमला। कांगड़ा सहकारी बैंक से 20 करोड़ के कर्ज मामले में विजीलेंस की ओर से दर्ज एफआइआर में आरोपी युद्ध चंद बैंस से विजीलेंस ने आठवें दिन भी पूछताछ की और अब कल नौवें दिन भी विजीलेंस मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है।
विजीलेंस ने बैंस से 18 जनवरी से पूछताछ शुरू की थी। 18 के बाद 19जनवरी को छुटटी थी। उसके बाद 20 से लेकर 23 जनवरी तक लगातार पूछताछ की और 24 जनवरी को प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेटस रपट दायर कर दी।
स्टेटस रपट में विजीलेंस ने कहा कि बैंस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।बैंस की ओर से पैरवी कर रहे वकीलों ने स्टेटस रपट पर अपना पक्ष रखने के लिए समय मांगा और सरकार ने बैंस की जमानत रदद करने का आग्रह किया।
अब इन दोनों ही मसलों पर 31 जनवरी को सुनवाई होनी है। इस बीच 25 और 26 जनवरी की छुटटी आ गई।
विजीलेंस ने इसके बाद 27 जनवरी को बैंस को दोबारा से पूछताछ के लिए बुला लिया व उसके बाद 28 जनवरी व आज 29 जनवरी को भी बैंस विजीलेंस मुख्यालय में पूछताछ के लिए मौजूद रहे। विजीलेंस ने उन्हें कल यानी 30 जनवरी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
31 जनवरी को प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। 31 जनवरी को विजीलेंस की ओर से हाईकोर्ट में दायर की जाने वाली दूसरी स्टेटस रपट महत्वपूर्ण होंगी।
याद रहे इस मामले में विजीलेंस ने आठ जनवरी को धारा 420 और 120 बी समेत कई धाराओं के तहत विजीलेंस ने एफआइआर दर्ज की थी। बैंस को 9 जनवरी को प्रदेश हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी। वो तब से अंतरिम जमानत पर है।
(54)