शाहपुर । नशे के कारोबार और नशेड़ियों पर काबू पाने के लिए कांगड़ा जिले में पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इसके तहत पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी के नेतृत्व में शाहपुर, द्रमण, छतड़ी और रैत में सोमवार रात को छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस की टीम ने कई होटलों और दवाइयों की दुकानों पर दबिश दी।
शाहपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई दिनों से इस क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों की सूचनाएं मिल रहीं थी। यहां पर कई शैक्षणिक संस्थानों, जैसे की हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय शाहपुर, आई.टी.आई शाहपुर, समेत प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज हाईट है। इन संस्थानों में स्थानीय गांवों के साथ -साथ देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। यही वजह है कि यहां पर नशे का गोरखधंधा करने में लगे गैरसामाजिक तत्व अपनी जड़ें पसारने की फिराक में रहते हैं।
पुलिस ने हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्याल के पास भी नाकेबंदी की और यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने लोगों की भी तलाशी ली।
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक इस प्रकार की कार्रवाई से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकेगी साथ ही देश के भविष्य समझे जाने वाले नौजवानों को नशे की लत से दूर रखा जा सकेगा। हालांंकि स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्रवाई को कालेधन के खिलाफ एक्शन समझ रहे थे। लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई नशे में लिप्त युवाओं और इस धंधे में लगे लोगों के खिलाफ थी।
कंटेंट व फोटो – रूही शर्मा
(1)