शिमला। प्रदेश के 18 सरकारी कॉलेजों को अंबानी के रिलायंस जियो के फ्री वाइफाइ सुविधा से लैस कर दिया गया हैं। ये सुविधा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुरू की ।रिलायंस जियो काॅलेज परिसरों को डिजिटल बनाने के लिए राज्य के 30 राजकीय महाविद्यालयों में निःशुल्क वाई.फाई सुविधा प्रदान करेगा। अगले चरण में जियो द्वारा 12 और महाविद्यालयों को वाई.फाई सुविधा से जोड़ा जाएगा।
जिन कॉलेजों को अंबानी के जियो की वाइफाइ सुविधा सेजोड़ा गया हैं उनमें राजकीय महाविद्यालय सोलन, हमीरपुर, सुजानपुर, नालागढ़, रामपुर बुशैहर, राजकीय डिग्री काॅलेज संजौली, ठियोग, शाहपुर, नगरोटा बगवां, पालमपुर, घुमारवीं,चौड़ा मैदान(कोटशेरा), नाहन, एमएलएसएम काॅलेज सुन्दरनगर व हरिपुर के अलावा शिवालिक नर्सिंग संस्थान कमलानगर तथा आरकेएमवी शिमला शामिल हैं।
सुविधा की शुरूआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल जियो द्वारा प्रदान की गई तीव्र गति वाई.फाई से जिला मुख्यालयों को जोड़ने वाला हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में एक है। उन्होंने कहा कि विकास अधूरा है यदि यह शिक्षण संस्थानों तक नहीं पहुंचता है, जिसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को और अधिक अध्ययन सुविधाएं प्रदान करने के अलावा उन्हें अनुसंधान एवं संदर्भ कार्यों में सहायता करने की आवश्यकता पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल डिजिटल परिदृश्य में बदलाव लाने तथा आने वाले समय में राज्य के सभी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में विश्व स्तरीय डिजिटल अधोसंरचना सृजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को नई तकनीकी तथा अधोसंरचना से सशक्त बनाकर देश को विकसित करने में भी मदद मिलेगी।
(5)