शिमला । स्वर्णकारोबारियों ने सोमवार को कई स्थानों पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने केंद्रीय वित मंत्री अरूण जेठली का पुतला भी फूंका। स्वर्णकारों के विक्ट्री टनल चैक पर प्रदर्शन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था थोडी देर के लिए चरमरा गई और न्यू बस अड्डे से ओल्ड बस अड्डे के बीच गाडि़यों की लंबी कतारें लग गईं। स्वर्णकारों ने शिमला के मुख्य रेलवे स्टेशन पर भी विरोध प्रदर्शन किया और शिमला से कालका जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा।
प्रदेश स्वर्णकार और सरार्फा संघ के प्रधान सुफल कुमार सूद ने बताया कि सोना कारोबारियों को दुकानें बंद किए हुए 28 दिन हो चुके हैं। उनकी केंद्र सरकार ने कोई सुध नहीं है। करोड़ों रुपये का अब तक नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वर्णकार और सरार्फा संघ के आह्वान पर आज प्रदेशभर में कई स्थानों पर चक्का जाम किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री के पुतले भी जलाए गए।
उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे डीसी कार्यालय के बाहर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। सभी की सहमति से दुकानों की चाबियां वित्त मंत्री अरुण जेटली को डीसी के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया है। सभी स्वर्ण व्यापारी अपनी अपनी चाबी वित्त मंत्री को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार ने हमारी मांगों पर फिर भी विचार नहीं किया जो इसके बाद बुधवार को भाजपा के सांसदों और विधायकों के घेराव का कार्यक्रम है।
(0)