शिमला। पिछले डेढ-दो महीने से मीडिया व सोशल मीडिया में रोजाना प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का शोर मचा हुआ है लेकिन धरती की प्यास एक बार भी नहीं बूझी नहीं हैं। अब 23 जनवरी यानी 22 जनवरी की रात से लेकर 23 और 24 जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी का एक बार दोबारा से शोर मचा है।
लेकिन जिस तरह आज 21 जनवरी को प्रदेश में धूप चमकी है उससे बारिश हो पाएगी इसके आसार ज्यादा नहीं लग रहे है। हालाकि अभी 24 घंटों से ज्यादा का समय बचा हुआ है। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के मुताबिक शिमला जिला में तो 23 जनवरी को भी गर्जन के साथ तूफान चलने की बात की गई हैं।
हमीरपुर और किन्नौर में भी बारिश की जगह तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है। साफ है कि पूरे प्रदेश में इस बार बारिश होंगी ये लग नहीं रहा हैं।
बाकी दस जिलों में जरूर मौसम विभाग ने 23 जनवरी को भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। अगर ऐसा होता है मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच हो सकती है।इसी के साथ पिछले सात-आठ अक्तूबर से चला आ रहा सूखा भी समाप्त होने के आसार है।
गेंहू और जौ के अलावा सरसों, तारामीरा व बाकी सब्जियों की फसल जो बारिश पर निर्भर है वो तो तबाह हो ही चुकी है लेकिन इस बारिश से वातावरण में फैली शुष्कता समाप्त हो जाएगी ।ऐसे में तमाम लोग बारिश की आस लगाए ही हुए हैं।
किस जिले में बारिश होने है इसे लेकर मौसम विभाग ने जो चार्ट जारी किया है वो यहां पेश किया जा रहा है -:
(104)





