शिमला।मौसम विभाग की माने तो सूखे की मार झोल रहे हिमाचल 28 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है। हालांकि इससे पहले कहीं-कहीं पर 22 और उसके बाद 23 से 27 दिसबंर तक भी बारिश हो सकती है। लेकिन जिस तरह के आसार है उससे लगता नहीं है। बीते रोज मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश भागों में बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन आज ये तारीख एक दिन आगे खिसका दी है।
बहरहाल, हिमाचल प्रदेश इस बार सूखे की मार झेल रहा है। किसानों ने अभी तक गेंहू,सरसों आदि की बीजाई तक नहीं की है। जिन्होनें पहले कर भी दी थी उनके गेंहू और जौ के खेत सूख गए है।
उधर, प्रदेश में मौसम अलग नजाकत लिए हुए हैं। भारी सूखे के बीच मैदानी जिलों में जमकर पाला पड़ रहा है और कहीं –कहीं धुंध भी छा रही है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के सात जिले जिनमें ऊना ,बिलासपुर, हमीरपुर,चंबा,कांगड़ा,कुल्लू और मंडी शामिल है, शीतलहर की चपेट में है। इन जिलों के बहुत से इलाकों में भारी ठंड पड़ रही है। जबकि दूसरी और शिमला में दिन भर चटख धूप चमक रही है और बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है।
उधर, सोलन,सिरमौर में भी ज्यादा ठंड नहीं है जबकि दिसंबर खत्म होने को है। शीत मरुस्थल के नाम से विख्यात लाहुल-स्पिति में और किन्नौर में भी बर्फबारी नहीं हो रही है। इन दोनों जिलों में रातें तो बेशक ठंडी रह रही है लेकिन दिन को धूप चमक रही है।
(28)