शिमला। प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनावों में एक पोलिंग बूथ ऐसा भी होगा जहां केवल छह ही वोटर हैं। ये पोलिंग बूथ जिला किन्नौर के ‘का’ (KAA) में हैं। हिमाचल का सबसे उंचाई में स्थित पोलिंग बूथ हिक्किम हैं, ये करीब13 हजार फुट की उंचाई पर हैं व यहां पर कुल 46 वोटर हैं।सोलन के बूथ नंबर 72 में सबसे ज्यादा 1889 मतदाता हैं।
इसके अलावा लाहुल स्पिति विधानसभा हलके में सबसे कम मतदाता 22849जबकि जिला सोलन के कसौली हलके में सबसे ज्यादा 92 हजार 849 मतदाता हैं।राजपूत ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय में 51 पोलिंग स्टेशनों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया हैं। उन्होंने कहा कि इन तमाम क्रिटिकल पोलिंगों बूथों समेत करीब 2000 पोलिंग बूथों से लाइव वेब-कास्टिंग की जाएगी।
50 करोड़ रुपए के बजट से चुनावों के इंतजामों में लगे चुनाव विभाग ने इन चुनावों में शराब व कैश की आवाजाही पर नजर रखने के लिए पड़ोसी राज्यों पंजाब ,हरियाणा,उतराखंड,जम्मू कश्मीर और चंडीगढ के अफसरों से वीडियो कांफ्रेसिंग से बात की हैं। इसके अलावा अंतरराज्यीय सीमाओं पर सभी नाकों की वीडियोग्राफी के आदेश दे दिए गए हैं।प्रदेश भर में लगी सरकारी होडिंग्स को हटाने के लिए भी जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।ये काम कितनी मुस्तैदी होगा ये देखा जाना हैं।राजपूत ने कहा कि कैश व शराब पर खास नजर रखी जाएगी।
2012 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में 73.51 फीसद मतदान हुआ था जबकि 2014 में लोकसभा की चार सीटों के लिए हुए मतदान में ये घटकर 64.45 फीसद रह गया। कुल 7521 पोलिंग स्टेशनों में से 141 स्टेशनों में सिग्नल्ज की कमी हैं।इनमें से 29 में हाइ फ्रेंक्वेंसी और 112 में वेरी हाइ फ्रीक्वेंसी सेटों से कवरेज की जाएगी।
इन चुनावों को सही तरीके से कराने के लिए प्रदेश पुलिस बल के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 75 कंपनियां तैनात की जाएगी जबकि37605 के करीब अलग से स्टाफ तैनात किया जाएगा।
चुनाव आयोग
ये खुलासा प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपुत ने यहां किया।
(0)