शिमला / नई दिल्ली, 18 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एक गांव में एक मिग -21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में भारतीय वायुसेना के एक पायलट की जान चली गयी।
भारतीय वायुसेना के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में जानकारी दी कि विमान नियमित उड़ान पर था और वह दोपहर एक बज कर करीब 20 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि विमान ने पंजाब स्थित पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी। अधिकारी ने बताया , “ दुर्घटना में पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिये गए हैं। ”
कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने बताया कि यह लड़ाकू विमान ज्वाली थाना क्षेत्र के मेहरा पल्ली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। प्रारंभिक जांच के लिए वायुसेना के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
साभार एजेन्सी
(2)