शिमला। पंजाब के लिए एचआरटीसी के दस रूटों को बंद कर दिया गया है। ये खुलासा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज विधानसभा में किया व कहा कि जब तक स्थिति ठीक नहीं हो जाती इन रूटों पर बसों को नहीं चलाया जाएगा। उधर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज उनकी पंजाब के मुख्यमंत्री से बात हुई और उन्होंने भरोसा दिया है कि एचआरटीसी की बसों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सुक्खू ने कहा कि डीजीपी स्तर पर भी वार्ता हो रही हैं। कुछ युवा इस तरह की हरकतं करते रहें हैं। मामले को सुलझा लिया जाएगा।
।
मुकेश अग्निहोत्री ने पंजाब के खरड, सरहिंद होशियारपुर, समेत बाकी जगहों पर एचआरटीसी बसों को रोक उन पर खालिस्तानी समर्थक पोस्टर लगाने और बसों को रोक कर उनके शीशें तोडने को लेकर मामले दर्ज किए गए है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के अधिकारियों व पंजाब पुलिस में लगातार संपर्क बना हुआ।
जहां जहां पर बसों पर जबरन पोस्टर लगाए गए थे उन्हें बाद में एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों ने हटा दिया था।
अग्निहोत्री ने कहा िक इस तरह की हरकतें पूर्व की जयराम सरकार के समय भी हुई थी लेकिन बाद में मसले को सुलझा लिया था।
पंजाब की ये हैं मांग
अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब के यात्री मणिकर्ण आते है लेकिन कुल्लू जिला प्रशासन ने दो पहिया वाहनों पर कुछ शुल्क लगा दिया है ऐसे में वो लोग इस शुल्क को हटाने की मांग कर रहे है। उनकी दलील है कि दो पहिया वाहनों में पूरे भारत में कहीं भी इस तरह का शुल्क नहीं लगता। अगर पंजाब के वाहनों पर श्खुल्क लगेगा तो पंजाब में प्रवेश करने वाले हिमाचल के दो पहिया वाहनों पर भी शुल्क लगाया जाएगा।
उन्होंने इस बावत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से दखल देने का आग्रह किया है।
(44)




