शिमला। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश विवि को तबाह करने का पूरा इंतजाम किया हुआ हैं।पिछले तीन सालों से प्रदेश विवि में स्थाई कुलपति ही नहीं है।अब एक महीने से रजिस्ट्रार भी गायब कर दिया हैं।ऐसा प्रदेश विवि के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ हैं।
याद रहे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश विवि के प्रोडक्ट है । इसके अलावा शिक्षा सचिव राकेश कंवर भी विवि के ही प्रोडक्ट है। बावजूद इसके विवि स्थाई कुलपति और रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए तरस रहे हैं।
सुक्खू सरकार ने छह मार्च को विवि के रजिस्ट्रार एचएएस अधिकारी वीरेंद्र शर्मा का तबादला कर दिया लेकिन उनसे प्रभार नहीं लिया हैं।वो कभी कभार ही विवि आ रहे है जबकि उनके कमरे में फाइलों का ढेर लगा हुआ हैं। अगर कोई जरूरी फाइल पर साइन करने हो तो विवि की गाड़ी फर्राटें भरती हुई वीरेंद्र शर्मा के शिमला स्थित कार्यालय में पहुंच जाती है और काम कराके लौट आती हैं। ऐसे में विवि के रोजमर्रा के बेहद जरूरी काम लटक गए हैं।
विवि कर्मचारियों का कहना है कि इससे पहले जब भी रजिस्ट्रार का तबादला किया जाता था तो तुरंत किसी और की नियुक्ति कर दी जाती थी या फिर परीक्षा नियंत्रक,वित अधिकारी या किसी अन्य को प्रभार दे दिया जाता था। ले
(23)