शिमला।हिमाचल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय एचपीएनएलयू शिमला की कुलपति प्रो. प्रीति सक्सेना को सरस्वती संगीत अकादमी लखनऊ की ओर से प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उच्च शिक्षा और शैक्षणिक नेतृत्व के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है।
उन्हें ये सम्मान 18 दिसंबर 2024 को संत गाडगे जी महाराज स्मारक, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया है। ये समारोह अकादमी के 21वें दीक्षांत समारोह और सरस्वती सम्मान समारोह का हिस्सा था।
सरस्वती एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति को अकादमिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने और समग्र शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया।
(18)