शिमला। प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार ने आबकारी व कराधान विभाग के 16 एक्साइज व टैक्सेशन इंस्पैक्टरों को प्रमोशन का तोहफा दिया हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इन इंस्पैक्टरों को एक्साइज व टेक्सेशन अफसर( इटीओ ) बनाया गया हैं। इन सभी इंस्पैकटरों को चुनाव से पहले ये नायाब तोहफा दिया गया हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण कपूर की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया हैं कि इन अफसरों को दो सालों तक प्रोबेशन पर रहना होगा। इन सभी अफसरों एक सप्ताह के भीतर अपनी पोस्टिंग ज्वाइन करनी होगी।
ये रही प्रमोट किए इंस्पैक्टरों की सूची-
(0)