ढलियारा। राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में आयोजित हिंदी व राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के मौके पर आयोजित भाषण, काव्य पाठ व नारा लेखन मुकाबलों में क्रमश:नेहा,प्रिंस गर्ग और विभूति ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि पत्र –वाचन प्रतियोगिता में अमन पहले स्थान पर रहा हैं। पत्र वाचन मुकाबलें में पूजा दूसरे व दीपिका तीसरे स्थान पर रही।
इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में पूजा ने दूसरा व प्रियंका ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि काव्य पाठ प्रतियोगिता में पूजा व रोजी दूसरे व स्थान पर रहीं।
इस प्रतियोगिता में सौ के करीब छात्रों व छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता उज्ज्वल राठौर ने किया ।
इस मौके पर प्रिंसिपल मधु शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिता में पहले, दूसरे तीसरे स्थान पर आए छात्र –छात्राओं को पुरस्कृत किया।
(13)