बैठक में बुटेल ने धूमल व वीरभद्र सिंह को बिलकुल आमने सामने बिठाया। इन दोंनों नेताओं के बीच एक अरसे वाक बाणों जरिए युद्ध चला हुआ है। ये विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुआ है किसी स्पीकर ने इस तरह सर्वदलीय बैठक बुलाकर सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष को आमने सामने बिठाया हो।
बैठक विधान सभा सचिवालय में हुई । बैठक में मुख्य मन्त्री वीरभद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल के अलावा संसदीय कार्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधान सभा के उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी, भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक सुरेश भारद्धाज, सचेतक रिखी राम कौंडल व निर्दलीय विधायक बलबीर सिंह वर्मा भी मौजूद थे ।
इस मौके पर बुटेल ने सभी पक्षो से विशेषकर सदन के नेता मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल से सदन के सुचारू संचालन में सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि सदन में लोक महत्व के विषयों पर सार्थक चर्चा हो इसके लिए वे सदस्यों को बोलने का भरपूर समय देने का प्रयास करेगें । उन्होंने कहा कि सदस्यों से भी अपेक्षा रहेगी कि वे भी नियमों की परिधि में व निर्धारित समय सीमा में अपनी बात रखेगें ।
(0)