शिमला। प्रदेश विधनसभा के75 वर्षीय स्पीकर बृज बिहारी बुटेल की सदन में अचानक तबियत खराब होने के कारण तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।उनकी तात्कालिक गंभीर स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस का भी इंतजार नही किया गया और उन्हें उनकी सरकारी गाड़ी में बिठाकर तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है।सदन से उनकी कुर्सी से जैसे ही उनके अपने चैंबर में ले जाया , सीएम वीरभद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल उनके चैंबर्स में चले गए । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उनको गले लगाया तो वे रो पड़े।सीएम ने कहा कि आप मेरी बात मानते है,चलो अस्पताल चलो। उनकी स्थिति को देखते उन्हें अस्पताल भेज दिया।उनके साथ कांग्रेस विधायक आशा कुमारी अस्पताल गई। चैंबर्स में डाक्टर ने उनका मुआयना भी किया।
सुबह 11 बजें जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई और स्पीकर सदन में आए तो वो अपनी सीट पर खड़े हो गए। उन्होंने बोलना शुरू किया कि बीते रोज सर्वदलीय बैठक हुई । वो रूक -रूक कर एक एक शब्द देर -देर बाद बोलने लगे। उनकी स्थिति को देखकर सदन में सन्नाटा छा गया। किसी के कुछ भी समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है।सदन के अलावा अफसर दीर्घा ,प्रेस दीर्घा और विजिटर दीर्घा में उनकी सिथति को देखते हुए स्तब्ध हो गए।
वो बोले,इस सत्र के दो दिन ही बचे है ऐसे में कार्यवाही सौहाद्र पूर्ण तरीके से चले। वो हर शब्द लंबें लंबे गैप के बाद बोलते रहे। फिर बीच में चुप हो जाते। पहले ये लगा कि वो बहुत बुरी तरह से भावुक हो गए है व उनके मुंह से शब्द नहीं निकल रहे थे। फिर उनके पास विधानसभा सेक्रेटरी गए और एक एक शब्द बोल कर, उनके से प्रश्नकाल चलवाया।
पहला प्रश्न भाजपा विधायक व पूर्व स्पीकर गुलाब सिंह ठाकुर का लगा। उन्होंने प्रश्न पूछने से पहले सदन में कहा कि स्पीकर महोदय हम आपकी वेदना को समझते हैं।लेकिन जिस तरह की घटनाएं घट रही है उनको उठाना विपक्ष का काम है।हम आपकी वेदना से सहमत है।उन्होंने कहा कि वो आज प्रश्न काल में भाग लेते है।
इस बीच अफसर दीर्घा से अतिरिक्त प्रधान सचिव विनीत चौधरी ने विधानसभा के कर्मचारियों से कहा कि स्पीकर साहब काध्यान रखो और उन्हें चैंबर में ले जाओ।
इस बीच जब कौल सिंह ठाकुर प्रश्न का जवाब देने उठे तो उन्होंने स्पीकर बुटेल से आग्रह किया कि आप बहुत भावुक हो गए है,इसलिए आप चैंबर में जाकर थोड़ी देर आराम करे और सदन की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर चला लेंगे।
विधानसभा सचिवसुंदर लाल वर्मा उनकी चेयर के पास गए और उन्हें पकड़ कर चैंबर्स ले जाने लगे। जाते -जाते वो भी ये ही कहते गए कि अब दो ही दिन बचे है। ऐसे में सदन की गरिमा बनाए रखे।
अब तक डिप्टी स्पीकर जगत सिंह नेगी भी उनके पास आ गए सचिव सुंदर लाल वर्मा ने स्पीकर के सुरक्षा अधिकारी/मार्शल को स्पीकर को चैंबर में ले जाने को कहा। उन्हें चैंबर ले जाया गया। वहां से उन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल सुपरइंटेंडेंट रमेश चंद ने कहा स्पीकर के मेिउकल टेस्ट किए जा रहे है। फिलहाल अभी सिथति खतरे से बाहर है, बाकी टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
गौरतलब हो कि बजट सत्र के दौरान सतापक्ष व विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही जिस तरह से चल रही थी उससे वो आहत थे।इसकी झलक सुबह सदन में जब वो बोल रहे थे तब भी देखने को मिली।
सदन की कार्यवाही डिप्टी स्पीकर जगत सिंह ने शुरू की।
(2)







