हमीरपुर।भाजपा सांसद व पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर ने सीएम वीरभद्र सिंह व उनकी विजीलेको खुलेआम चुनौती है कि वो धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम व होटल पेवेलियन मामले में उनका बाल भी बांका करके दिखाए।
विजीलेंसे की ओरसे दर्ज एफआईआर से गुस्साए अनुराग ठाकुर ने कहा है कि बदला.बदली केखेल में लगी हुई कांग्रेस इस मामले पर जो चाहे कर ले। उनका बाल भी बांका नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि पढ़ने.लिखने में कम विश्वास करने वाली कांग्रेस भी यह जानती है कि यह मामला ही नहीं बनता है। लेकिन फिर भी सुर्खियों में बने रहने के लिए वह विजिलेंस का समय खराब करवाकर इस मामलेको तूल देने पर आमादा है।
अनुराग ठाकुर ने खुलासा किया एचपीसीए के जिस पैवेलियन होटल के मामले पर कांग्रेस इतना हो.हल्ला कर रही है, उसी होटल की जमीन के लिए सरकार सालाना 27 लाख 50 हजार रुपए लीज की फीस वसूल रही हैऔर ढिंढोरा यह पीट रही हैकि यह लीज मात्र एक रुपए में दी गई हैए जो कि प्रदेश की जनता को सरासर गुमराह करने का प्रयास है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी कौन सी भूमि है, जिस पर सरकार 27 लाख 50 हजार रुपए सालाना लीज फीस वसूल रही है। यह सरकार भी जानती हैकि जिस भूमि की लीज की सालाना इतनी ज्यादा फीस भरी जा रही हैए उस पर कामर्शियल गतिविधियां तो होंगी ही। उन्होंने कहा कि चंद वर्षों में ही उनकी अथाह मेहनत व लगातार प्रयासों के कारण हिमाचली क्रिकेट फर्श से अर्श पर पहुंचा हैऔर यही सफलता कांग्रेस को नागवार गुजर रही है।
अनुराग ने कहा कि हैरानी की बात यह हैकि मुख्यमंत्री जब बतौर मुख्यातिथि धर्मशाला मैच में जातेहैं तो एचपीसीए के प्रयासों की तारीफ करतेहुए नहीं थकते हैंऔर जैसे ही स्टेडियम सेबाहर आतेहैं तो एचपीसीए की आलोचना करते हुए जनता को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।
संबंधित खबरें
भाजपा सांसद अनुराग की HPCA में धोखाधड़ी,FIR दर्ज,सरकारी जमीन भी कब्जाई
(1)