शिमला। धर्मशाला से प्रकाशित होने वाले हिंदी समाचार पत्र के शिमला में तैनात ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा का आज उनके आवास में हृदय गति रुकने से निधन हो गया । उनकी लाश उनके घर में बाथरूम में पड़ी मिली। उनकी मौत के समय उनके घर में कोई नहीं था। सुबह उनकी इकलौती बेटी स्कूल जा चुकी थी जबकि पत्नी नौकरी के लिए निकल चुकी थी।
साढ़े नौ बजे तक वह कार्यालय में अपनी टीम को व्हाटसएप पर निर्देश देते रहे थे। उसके बाद उनका सबसे संपर्क टूट गया। दोपहर तक जब वह मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे तो कार्यालय से उनके नंबर पर फोन किए जाते रहे । लेकिन उन्होंने नहीं फोन नहीं उठाया तो कार्यालय से किसी को उनके घर भेजा गया। वहां उनकी सांसे थम चुकी थी। वह बाथरूम में पड़े मिले। तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद मौके पर पहुंचे । उन्होंने देखा व कहा कि मौत तीन चार घंटे पहले हो चुकी है। उनकी पत्नी व बेटी को घर बुलाया गया । उनकी 13 साल की बेटी आठवीं में हैं।
उन्हें आज सुबह अपने चेकअप के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल अस्पताल जाना था। किसी सहयोगी ने उनकी पर्ची भी बना ली थी।
तीन दिन पहले ही उन्हें कार्यालय में चक्कर आ गया था। लेकिन उन्होंने इसे हलके में लिया और आज यह हादसा हो गया । उनकी मौत की जानकारी मिलते ही सारे पत्रकार उनके आवास चल निकले। जानकारी मिलने पर निदेशक सूचना व लोक संपर्क विभाग अनुपम कश्यप भी मौेके पर पहुंचे।
47 साल के सुनील शर्मा 1999 से हिंदी समाचार पत्र दिव्य हिमाचल से जुड़े हुए थे। बीच में कुछ समय के लिए वह दैनिक भास्कर में गए, फिर वापस लौट आए।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू ने उनके अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिला बिलासुपर के रहने वाले सुनील शर्मा का अंतिम संस्कार कल बिलासपुर में किया जाएगा।
(0)